स्वास्थ्य
वजन घटाने के लिए ये हैं रामबाण इलाज!

वजन बढ़ने से हर कोई परेशान रहता है। इसके कारण कई बीमारियां भी घेर लेती हैं। अगर आप मोटापे, खासतौर पर पेट पर जमी वसा को देखकर परेशान होते हैं, तो हम बता रहे हैं आपको टिप्स।
वजन कम करने के आयुर्वेदिक टिप्स
वजन कम करेगा आंवला
आंवले में बैक्टीररिया और फंगल इंफेक्शन से लड़ने की ताकत होती है। इसे खाने से हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है, जिससे हम बीमरियों से दूर रहते हैं। यही नहीं आंवला शरीर में मौजूद टॉक्सिन यानी कि जहरीले पदार्थों को बाहर निकाल देता है। आंवला खाने से सर्दी-जुकाम, अल्सर और पेट के इंफेक्शन से मुक्ति मिलती है। आंवला मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है, जो मोटापा कम करने में मददगार साबित होता है।
जीरे का पानी
जीरे का पानी कोई आम पानी नहीं बल्कि एक किस्मव का जादू है। जीरे का पानी वजन तो कम करता ही है वैसे भी लाभकारी है। इस पानी को बनाना भी बेहद आसान है। एक गिलास पानी में दो चम्मच जीरा डालकर उसे 10 मिनट तक उबाल लीजिए। इसके बाद आंच से उतारकर इसे ठंडा कर पी लीजिए। वजन कम करने का सबसे कारगर उपाय है जीरे का पानी।