नौकरी/युवा
नौकरी : आईटीआई पास के लिए इंंटरव्यू 24 दिसम्बर को
ऊना।आईटीआई ऊना में महाराजा व्हाइटलाइन एण्ड टेफल, नालागढ़ द्वारा फिटर, टर्नर, मकैनिस्ट, मोटर मकैनिक, डीजल मकैनिक, वैल्डर, इलैक्ट्रॉनिक्स, इलैक्ट्रीशियन व पलंबर के ट्रेड में आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए 24 दिसम्बर को पीर निगाह रोड पर स्थित नये आईटीआई भवन में साक्षात्कार लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य यशपाल रायजादा ने बताया कि कम्पनी दवारा चयनित अभ्यार्थीयों को 9, 000 रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा। साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपने सारे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पास-पोर्ट साईज फोटो सहित शामिल हो सकते है ।