बिलासपुर में सोमवार को इन चिन्हित स्थानों पर होगा कोरोना टीकाकरण

बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दड़ोच ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त सोमवार को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों का टीकाकरण जिला के चिन्हित स्थान नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंण्डूता, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र छुमा, डोहक, औहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरोतन, कलोल, कपाहड़ा, भेड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरसंड, समोह, सुन्हानी,खालसाई, नखलेहड़ा, बैहल, बल्ही मलेटा, मलागन, छत, ग्राम पंचायत अवारी में होगा। बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द हटवाड़, भराड़ी, कुठेड़ा, हरलोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द कुह मझवाड़, तल्याणा, मैहरी काथला उप स्वास्थ्य केन्द्र पदयाण, तलवाड़ा में होगा। इसके अतिरिक्त लोगों को टीकारण नागरिक चिकित्साल्य मारकंड,घवाडल,एम्स कोठीपुरा बिलासपुर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगातखाना, समलेटू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर,
नम्होल,राजपुरा,भडेत्तर,बागीसुं