बिलासपुर में पंचायत समितियों के समस्त बार्डों के निर्वाचन को अधिकारी किये अधिकृत
बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रोहित जम्वाल (भा0प्र0से0) ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला बिलासपुर की पंचायत समितियों के समस्त बार्डों के निर्वाचन हेतू नामांकन पत्र प्राप्त करने, उनकी समीक्षा करने, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने तथा मतगणना करने और मतगणना उपरांत सम्बन्धित पंचायत समिति बार्डों के परिणाम घोषित करने हेतू अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदर के लिए तहसीलदार सदर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति घुमारवीं के लिए तहसीलदार घुमारवीं, पंचायत समिति झण्डूता में तहसीलदार झण्डूता और पंचायत समिति श्री नैना देवी जी में तहसीलदार श्री नैना देवी जी स्थिति स्वारघाट को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।