बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा नहीं मिलेगी

बिलासपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच की अध्यक्षता में बिलासपुर के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में कोविड-19 के पाॅजिटिव मामलें बढ़े हैं, जिसकी रोकथाम के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों में सर्दी, जुखाम, खांसी आदि के लक्षण हैं, वे दवा विक्रेताओं से दवाई लेकर स्वयं ही अपना उपचार कर रहे हैं तथा कोविड-19 के टैस्ट नहीं करवा रहे हैैं। इस कारण पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी हुई है।
उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के मरीजों को बिना डाॅक्टर की पर्ची के दवाईयां न दें। इसके अतिरिक्त उन्हें नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जाकर कोविड-19 का टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि सभी दवा विक्रेता इस प्रकार के मरीजों का रिकाॅर्ड अपने पास रखें तथा समय-समय पर उसे जिला स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि ऐसे लोगों का पता लगाकर उनका समय पर टैस्ट तथा उपचार किया जा सके।
इस अवसर पर सभी दवा विक्रेताओं ने स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण रूप से सहयोग देने में सहमति प्रकट की और कहा कि वे इस महामारी को जिला बिलासपुर में रोकने के लिए अपने भूमिका निभाएंगे। इसके लिए वे स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से समय-समय पर इस प्रकार के मरीजों की जानकारी विभाग को देंगे। दवा विक्रेताओं ने कहा कि यदि सरकार अनुमति दे तो वे भी अपने स्तर पर कोविड-19 के टैस्ट की सुविधा आम जनता को प्रदान कर सकते है। इस प्रस्ताव के बारे में डाॅ. प्रकाश दडोच ने कहा कि राज्य सरकार से इस बारे में बात की जाएगी।
उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के मरीजों को बिना डाॅक्टर की पर्ची के दवाईयां न दें। इसके अतिरिक्त उन्हें नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जाकर कोविड-19 का टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि सभी दवा विक्रेता इस प्रकार के मरीजों का रिकाॅर्ड अपने पास रखें तथा समय-समय पर उसे जिला स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि ऐसे लोगों का पता लगाकर उनका समय पर टैस्ट तथा उपचार किया जा सके।
इस अवसर पर सभी दवा विक्रेताओं ने स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण रूप से सहयोग देने में सहमति प्रकट की और कहा कि वे इस महामारी को जिला बिलासपुर में रोकने के लिए अपने भूमिका निभाएंगे। इसके लिए वे स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से समय-समय पर इस प्रकार के मरीजों की जानकारी विभाग को देंगे। दवा विक्रेताओं ने कहा कि यदि सरकार अनुमति दे तो वे भी अपने स्तर पर कोविड-19 के टैस्ट की सुविधा आम जनता को प्रदान कर सकते है। इस प्रस्ताव के बारे में डाॅ. प्रकाश दडोच ने कहा कि राज्य सरकार से इस बारे में बात की जाएगी।