बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

नई एलबम : बिलासपुर के युवा पुराने कहलूरी लोकगीतों को पेश करेंगे नए स्टाइल में

भगेड़। हिमाचल के बिलासपुर के उभरते गायक विक्रांत चौहान (30 वर्षीय ) ने अपने साथी नाजिश (22) के साथ बिलासपुर की लोक संस्कृति से जुड़े दो प्रसिद्ध लोक गीतों “हाय हो बूरा मेरे पैरे छाला पै गया, सांवरिया बीन बजा” के फ्यूजन की की दूसरी एल्बम को पेश करेंगे। घुमारवीं में दूसरी एल्बम का पोस्टर जारी करते हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को उनके द्वारा जारी गीत जो चकी पर छम्म्मा ओर बोतल रह गई ठेके गाने का फ्यूजन रिलीज किया गया था । उसे मात्र 20 दिन में 50 हजार से ज्यादा दर्शकों ने देखा और सराहा है इसलिए उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा की दूसरी एल्बम में  इस गीत को गाया है

मूल रूप से घुमारवीं उपमंडल की लद्दा पंचायत के हलवाडी गांव से संबंधित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान जगदीश के पुत्र विक्रांत चौहान जो सलूनी यूनिवर्सिटी में शारीरिक प्राध्यापक के तौर पर तैनात हैं, उनके साथ इस गीत को इसी विश्वविद्यालय से एम फार्मा की पढ़ाई कर रहे मूल रूप से रौड़ा सेक्टर बिलासपुर के निवासी नाजिश पुत्र अब्दुल रहीम जो हिमाचल पथ परिवहन निगम में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने बताया इसका म्यूजिक तैयार किया है पूर्व की भांति इस बार भी केविस रिकार्ड्स कुनिहार सोलन द्वारा इस म्यूजिक एल्बम का वीडियो तैयार किया गया है जबकि मृदुल शर्मा द्वारा इस गीत का संगीत निर्देशन किया गया।इस गीत को सोलन के विभिन्न रमणीक स्थानों में व सोलन की शलूनी यूनिवर्सिटी में शूट किया गया है ।

बताया कि ये हिमाचल के जिला बिलासपुर घुमारवीं में उनकी दूसरी एल्बम है । इसको भी आईसुर द्वारा यूट्यूब के माध्यम से लोगों के बीच उतारा जाएगा जो लोगो को पहली एलबम की तरह खूब मनोरंजन करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के 10 मशहूर लोकगीतों को लेकर आई सुर के साथ उनका प्रोजेक्ट जारी है जिसकी पहली कड़ी में उनका पहला गीत जो दो गानों का चकी पर छम्म्मा ओर बोतल रह गई ठेके गीतों के फ्यूज़न को पेश किया था। अब दूसरे एल्बम को आई सुर के द्वारा 28 तारीख को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी वीडियो में वे बिलासपुर की लोक संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने के लिए वाह जिला के विभिन्न धार्मिक स्थानों, ऐतिहासिक धरोहरों तथा रमणीक स्थानों को भी अपने वीडियो में शामिल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button