हिमाचल में बड़ा हादसा, कार ट्रक के नीचे आने से पिचकी, तीन की मौत, एक जख्मी

शिमला/चौपाल। राजधानी शिमला की मुख्य सड़क पर छराबड़ा के समीप चौपाल की एक कार अनियंत्रित हुए ट्रक की चपेट में आने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी ही लापरवाही के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। ताजा मामले में शनिवार की सुबह जिला शिमला के छराबड़ा में सड़क हादसा हुआ, जहां एक सेब से भरा ट्रक कार पर पलट गया। हादसे तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेब से लदा ट्रक अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सुबह 6:30 बजे हसन वैली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वहां से गुजर रही कार पर पलट गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की हादसे के दौरान मौत हो गई व एक घायल हो गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला।
डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान गई। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 1, 2022
इस घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री, डॉ राधा रमण शास्त्री, पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट, राष्ट्रीय मार्केटिंग बोर्ड के सदस्यअमित सिंह चौहान ने गहरा दुख प्रकट किया है।