बिलासपुर में 3 नगर परिषद और 1 नगर पंचायत में अंतिम दिन 41 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी
बिलासपुर। जिला बिलासपुर की 3 नगर निकायों के 25 और 1 नगर पंचायत के 7 वार्डों में 10 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए कुल 93 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 41 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।रिटर्निंग आफिसर बिलासपुर रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसम्बर, 2020 को बिलासपुर सदर एम.सी पद के लिए 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम एम.सी. घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि 28 दिसम्बर, 2020 को घुमारवीं एम.सी पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग आफिसर नगर पंचायत तलाई विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसम्बर, 2020 को नगर पंचायत पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।रिटर्निंग आफिसर श्री नैना देवी जी स्थिति स्वारघाट हुसन चंद ने जानकारी देते हुए बताय कि 28 दिसम्बर, 2020 को एम.सी पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।