कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
आनी-निरमंड के इन मेलों और त्योहारों पर छुट्टी, देखिये सूची
कुल्लू। उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी कर जिला कुल्लू के अंतर्गत आनी उपमंडल के खंड आनी तथा निरमंड में मनाए जाने वाले प्रमुख मेला-त्योहारों के अवसर पर वर्ष 2021 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार आनी उपमंडल के अंतर्गत खंड आनी में 10 मई 2021 को मनाए जाने वाले आनी मेला तथा 15 सितंबर 2021 को मनाए जाने वाले दलाश मेला के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
इसी प्रकार उपमंडल आनी के खंड निरमंड में भी 12 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले लवी मेला तथा 6 दिसंबर 2021 को बूढ़ी दिवाली के दिन स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।