बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में एक बच्चा और एक युवती निकली कोरोना पॉजीटिव,यहां के थे निवासी
हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को एक बच्चा और एक युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट मेेंं नादौन उपमंडल के गांव कोहला का 7 वर्षीय बच्चा और भोरंज के टिक्करी मिन्हासा क्षेत्र के गांव खटरवाड़ की 19 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 173 सैंपल लिए गए और ये सभी नेगेटिव पाए गए हैं।