सिरमौर जिले में किस पंचायत में कब होंगे चुनाव, देखिये सूची
पंचायत प्रधान,उप प्रधान व वार्ड सदस्य के चुनाव की सारणी जारी
नाहन। जिला सिरमौर के सभी 6 विकास खण्डों में पंचायत प्रधान,उप प्रधान व वार्ड सदस्य के चुनाव के नामाकंन हेतु 31 दिसम्बर, 01 जनवरी व 02 जनवरी, 2021 को आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कर सकते हैं जबकि 04 जनवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से नामाकंन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और अभ्यार्थी 06 जनवरी को प्रातः 10 से 03 बजे तक नाम वापिस ले सकता है । इसके अतिरिक्त मतदान तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को प्रातः 08 बजे से सांय 4 बजे तक होगा यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि राजगढ विकास खण्ड की 11 पंचायतों में चुनाव 17 जनवरी को होगा जिसमें टालीभुज्जल देवटी मझगांव कुडूलवाणा, डिब्बर, जदोल टपरोली, नेरी कोटली, सैर जगास, बोहल टालिया, छोगटाली, काथली भरन, ठोडनिवाड प्रमुख है जबकि माटल बखोग, शाया सनौरा, धन्चमानवा, राणाघाट, नेहरटी बघोट, भाणत, करगाणू, शलाणा, दीदग, डिम्बर व कोठिया जाजर में 19 जनवरी को चुनाव होगे और कोटी पधोग, हाब्बन, चन्दोल, नेईनेटी, कोटलाबागी, दाहन, शिलांजी, थैना बसोतरी, भुईरा, नेहर पाब, टिक्कर में चुनाव 21 जनवरी को होगे।
शिलाई विकास खण्ड की 12 पंचायतों में चुनाव 17 जनवरी को होगे जिसमें ग्राम पंचायत डाहर, जरवा जुनेली, नाया पंजोड, कोटी भोच, झकाडो, धारवा, नवाना बटवाड, बाली कोटी, ग्वाली , कुहट, कोटी उतरउ, कोटा पाब शामिल है जबकि ग्राम पंचायत पनोग, अजरोली, हंलाह, शखोली, कान्डो बटनोल, द्राबिल, बेला, शिलाई, नाया, पाब मानल, अशीयाडी, क्यारी गुन्डाह, लानी बोराड, में चुनाव 19 जनवरी को और ग्राम पंचायत रास्त, लोजा मानल, नैनीधार, बांदली, शिरी क्यारी, मानल मिल्लाह, बाम्बल, बिन्डला दिगवा व बकरास मंे मतदान 21 जनवरी को होग।
विकास खण्ड नाहन की 12 पंचायतों में चुुनाव 17 जनवरी को होगे जिसमें कालाअंब, कौलावाल भूड, ददाहू, त्रिलोकपुर, मातर, नेर सवार, सुरला, पराडा, कोटला मोलर, कटाह शीतला, धगेडा व क्यारी शामिल है। जबकि 11 पचांयतो में चुनाव 19 जनवरी को होगे जिसमें ग्राम पंचायत बनकला, बर्मापापडी, बिरला, पालियो, बिक्रमबाग, नेहलीधीडा, देवका पुडला, महिपुर, बगड, नावणी, रामाधौण, चाकली शामिल है। इसके अतिरिक्त शेष पंचायते जिसमें सतीवाला, नाहन, थाना कसोगा, आम्बवाल सेनवाला, देवनी, बनेठी, सैनकी सेर, कमलाड, पनार, पंजाहल सलानी कटोला में चुनाव 21 जनवरी को होगे।
विकास खण्ड पांवटा की 78 पंचायतो मे जिसमे ग्राम पंचायत पातलियों, माजरा, गोरखूवाला, रामपुर भारापुर, पिपलीवाला, कुन्जा, कुण्डियों, मुगलांवाला करतारपुर, डोबरी सालवाला, सतौन, गुरूवाला सिंघपुरा, कोलर, टटियाना, भजौन, काण्डो कांसर, राजपुर, बढाना, मधाना, नघेता, बनौर, भरोग बनेड़ी, कठवार, बल्दवा बोहल खुईनल, माशु, शरलीमानपुर तथा शमाह पमता के लिए मतदान 17 जनवरी, 2021 को होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भाटावाली, सैनवाला मुबारिकपुर, भंगानी, पड़दूनी, पुरूवाला, बद्रीपुर, जामनीवाला, अजोली, भुंगरनी, पोका, डांडा, हरिपुरखोल, शिल्ला, सखोली, क्यारदा, अम्बोया, खोदरी, कटवाड़ी बागड़त, भैला, शिवा, छछेती, चान्दनी, बड़वास, जामना, गुद्दीमानपुर तथा बोकालापाब के लिए मतदान 19 जनवरी,2021 को होगा। ग्राम ंपचायत अमरकोट, धौलाकुंआ, मानपुर देवड़ा, ब्यास, निहालगढ़, बहराल, मेलियों, शिवपुर, नवादा, कमरउ, फुलपुर, पल्होड़ी, दुगाना, कोडगा, मिश्रवाला, कण्डेला अदवाड़, गोजर अडायन, फतेहपुर, टौरू डाण्डा आन्ज, भरली आगरो, मालगी, भनेत हल्द्वाडी, कांटी मश्वा, शावगा, काण्डो च्योग तथा ठोंठा जाखल के लिए मतदान 21 जनवरी, 2021 को होगा।
विकास खण्ड संगडाह की 44 पंचायतों में जिनमंे ग्राम पंचायत भाटगढ़, दाना घाटों, कोटी धीमान, जरग, लुधियाना, सैंज, सांगना, शिलवाडा शिवपुर, गेहल, बडोल, लानाचेता, शामरा, भुटली मानल, पुन्नरधार तथा नौहराधार के लिए मतदान 17 जनवरी, 2021 को होगा। इसी तरह ग्राम पंचायत जामूकोटी, गनोग, छोउ भोगर, बाऊनल काकोग, भौण कडियाणा, अन्धेरी, भवाई, घन्डूरी, भलौना, टिकरी डसाकना, चौकर, भाटन भजौन्ड, सेर तेन्दुला, भराड़ी तथा संगडाह के लिए मतदान 19 जनवरी, 2021 को होगा। ग्राम पंचायत खाला क्यार, रजाना, खूड द्राबिल, माईना घड़ेल, रेडली, रणफुआ जबडोग, चाड़ना, दिवड़ी खड़ाह, सताहन, ब्योग टटवा, देवना, लाना पालर, गवाही तथा देवा मानल के लिए मतदान 21 जनवरी, 2021 को होगा।
विकास खण्ड पच्छाद की 34 पंचायतों में जिसमें ग्राम पंचायत टिक्करी कूठार, जामन की सेर, बनाह धिन्नी, लाना भल्टा, नेरी नावन, मानगढ़, सराहां, बाग पशोग, शाडिया, नारग तथा धरोटी के लिए मतदान 17 जनवरी, 2021 को होगा। इसी प्रकार बनी बखोली, काटली, लाना बाका, बागथन, वासनी, धार टिक्करी, नैना टिक्कर, कोटला पंजोला, महलोग लाल टिक्कर, द्राबली, शीना तथा बनौना के लिए मतदान 19 जनवरी, 2021 को होगा। ग्राम पंचायत कथाड़, सुरला जनोट, डिन्गर किन्नर, बजगा, चमेन्जी, जयहर, सादनाघाट, डिल्मन, सिरमौर मन्दिर, दाडो देवरिया तथा दीद घलूत के लिए मतदान 21 जनवरी, 2021 को होगा।
–
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।