नौकरी/युवा

परिवहन निगम में चालकों की भर्ती के लिए एक और मौका, चाहिए सर्टिफिकेट

चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों की भर्ती के लिए प्रारम्भिक छंटनी परीक्षा को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन  के कारण स्थगित किया गया था। चालकों की भर्ती को दोबारा पहली दिसंंबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला जसूर के प्रांगण में शुरू किया गया है। 
मंडलीय प्रबंधक आरके जरयाल ने बताया कि धर्मशाला मण्डल के अधीन क्षेत्रों से प्राप्त आवेदकों को चालक भर्ती परीक्षण के लिए कॉल लैटर जारी किए गये थे। यदि किसी आवेदक को यह कॉल लैटर प्राप्त नही हुए हैं, देरी से प्राप्त हुए या वे किसी अन्य कारण से चालक भर्ती परीक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हें एक और मौका दिया गया है।
मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि उनमें से जिन आवेदकों के रोल नम्बर 40005 से लेकर 40861 तक हैं वे  6 जनवरी को, रोल नम्बर 40862 से लेकर 41483 तक 7 जनवरी को जबकि रोल नम्बर 41484 से लेकर 41901 तक 8 जनवरी  को चालक परीक्षा के लिए अपने मूल दस्तावेजों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला जसूर में सुबह 9 बजे प्रारंभिक चालक छंटनी परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
इसके बाद चालक भर्ती से सम्बन्धित कोई भी दावा स्वीकार्य नही होगा। अधिक जानकारी के लिए मण्डलीय कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-226915 पर किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच सम्पर्क किया जा सकता है।
परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मंडी में 29 दिसंबर को होगा प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट
मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के मण्डलीय प्रबन्धक गोपाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालक (अनुबन्ध) के 400 पदों की भर्ती हेतु मंडी मण्डल के अधीन आवेदित उम्मीदवारों का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट पहली दिसंबर से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है । यदि कोई उम्मीदवार बुलावा पत्र न मिलने के कारण व अन्य किसी कारणवश प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे 29 दिसंबर को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मण्डी मण्डल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा करवाएं हैं व पात्रता रखते हैं, उक्त उम्मीदवार 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेजों -वैध ड्राइविंग लाइसंेस, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, मूल हिमाचली प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र (अधिशासी दंडाधिकारी द्वारा जारी) की मूल प्रति सहित उपस्थित होकर हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मंडी में प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मण्डी में 16 मार्च, 2020 को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लेने शुरू किए गए थे, लेकिन फिर कोरोना के चलते वे स्थगित कर दिए गए थे । अब ये पुनः पहली से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है। इसमें कुछ उम्मीदवार बुलावा पत्र न मिलने के कारण व अन्य किसी कारणवश प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, अतः हिमाचल पथ परिवहन निगम ने उन्हें एक अवसर पुनः प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसकी तिथि 29 दिसंबर को निर्धारित की है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button