वीरेन्द्र कंवर ने किया भागवत कथा का श्रवण
ऊना । गौसदन बंगाणा में चल रहे भागवत में आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कथाव्यास आचार्य शिव शास्त्री द्वारा बहाई जा रही भागवत रूपी ज्ञानगंगा का श्रवण करने से मन भक्तिमय हो गया। उन्होंने गौसेवकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गौसेवा के क्षेत्र में सदन द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। गौसदन के माध्यम से आज समाज को गौवंश की रक्षा के लिए आगे आने की प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रभुभक्ति में अपार शक्ति विद्यमान है। वर्तमान समय के व्यस्तता भरे जीवन में तनाव मुक्त होने के लिए प्रार्थना एक महत्वपूर्ण साधन है। भक्ति में लीन व्यक्ति अपने दुख दर्द व परेशानियों को भूलकर शांति हासिल कर सकता है। हिप्र विज्ञान अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मण्डल पंचायती राज मंत्री से मिले
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला ऊना इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल संघ अध्यक्ष चन्द्रकेश की अगुवाई में आज पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर से मिला। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में कुलविन्द्र, रवती रमन, विपिन सोहल, रमेश सहित अन्य शामिल थे। वीरेन्द्र कंवर ने उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया
वीरेन्द्र कंवर आज सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता
वहीं मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री प्रातः 10 बजे संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में आयोजित हो रहे बसंत पंचमी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत वह नादौन के लिए रवाना होंगे तथा सायं 3 बजे बंगाणा में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।