नौकरी/युवा
सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड के साक्षात्कार 18 को, तनख्वाह 15 हजार तक
हमीरपुर। पंजाब के सरहिंद की एक निजी कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड सिक्योरिटी सुपवाइजर और गार्ड के कुल 70 पदों को भरने के लिए 18 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी।जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 15,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
सुधा सूद ने बताया कि 21 से 37 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो, हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अन्य मूल प्रमाण पत्रों सहित 18 फरवरी को सुबह 10 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबरों पर सूचना दे दी गई है। अगर किन्हीं कारणों से किसी उम्मीदवार को सूचना नहीं मिली है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह भी साक्षात्कार दे सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।