सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
जिला ऊना हैंडबॉल टीम का ट्रायल आज बसदेहड़ा में
ऊना । हिमाचल प्रदेश महिला व पुरूष राज्य स्तरीय वरिष्ठ हैण्डबाॅल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 मार्च तक बिलासपुर में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला ऊना हैण्डबाल संघ के प्रधान प्रवीण दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला ऊना की टीम में खिलाड़ियों का चयन बुधवार को किया जा रहा है, जिसके लिए 3 मार्च दोपहर 3 बजे बसदेहड़ा स्कूल मैदान में खिलाड़ियों का ट्रायल रखा गया है। उन्होंने जिला ऊना के समस्त महिला व पुरूष हैण्डबाॅल खिलाड़ियों से आहवान किया है कि वे इस ट्रायल में भाग लें ताकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की टीम बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी कोविड सुरक्षा नियमों का भी पूरा ध्यान रखें।