शिक्षाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति
फीस के लिए स्कूल ने बच्ची को किया प्रताड़ित, कड़ी कार्रवाई की मांग
शिमला। शिमला में एक स्कूल की ओर से एन्युअल चार्जेज का भुगतान नहीं किए जाने पर बच्ची को प्रताड़ित किये जाने की अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश अभिभावक संघ शिमला ने निंदा की है।
शिमला कार्यकारिणी के रमेश कुमार ठाकुर-अध्यक्ष, आचार्य सी एल शर्मा-सचिव, हरी शंकर तिवारी-सलाहकार, डॉक्टर संजय-मुख्य संरक्षक, कुलदीप सिंह -कोषध्यक्ष, जीतेन्द्र यादव-उपाध्यक्ष, कुसुम शर्मा , हमिंदर धौटा , रीता चौहान, प्रतिभा, सुरेश वर्मा, हेमा राठौर, ज्ञान चन्द, अम्बिर सहजटा, प्रियंका तंवर एवं कर्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने मांग की कि शिमला प्रशासन, शिक्षा निदेशालय और सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और स्कूल की मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित बच्ची एवं परिवार को राहत प्रदान करें। उन्होंने स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
–