कोरोना से बचाव को डीसी कुल्लू ने जारी किए निर्देश, जानिये क्या कहा

कुल्लू। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों को अपने-2 कार्यालय में कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया को पूरी तरह से अपनाने को कहा है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में ‘नो मास्क, नो सर्विस’ को लागू किया जाना चाहिए। बिना मास्क के आने वाले लोगों को कार्यालय से सम्बंधित सेवाएं तब तक प्रदान न की जाएं जब तक वे मास्क का प्रयोग नहीं करते। उन्होंने कहा कि अत्याधिक जरूरी कार्यों के लिए ही आम लोगों को कार्यालय में आने के लिए प्रेरित किया जाए। लोगों को अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने के लिए भी प्रेरित करें। मास्क के उपयुक्त प्रयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी को भी सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सेनिटाईजर की व्यवस्था को सुनिश्चित करें तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में आने पर सबसे पहले उसके हाथों को सेनिटाईज करवाएं। यदि अच्छे से मास्क नहीं पहना है तो ऐसे लोगों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोकें। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन आम जनमानस की सुरक्षा व सेवा के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से भी कोरोना से बचाव के उपायों की अनुपालना करने की अपील की है।