सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना के 18 व हरोली के 7 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल, पढ़िये पूरी खबर
ऊना। एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना विकास नगर के वार्ड 4 में राम सरूप के घर, दयावंती व निर्मला देवी के घर, एमसी ऊना नीला घाट के वार्ड 11 में सरोज कुमारी के घर, बेहली के वार्ड 10 में किरणबीर सिंह के घर, संतोषगढ़ के वार्ड 2 में सतीश कुमार, सुनेहरा के वार्ड 3 में रामस्वरूप के घर, लोअर बसाल के वार्ड 3 में सुखदेव के घर, झंबर में राम देवी के घर, सासन में सोहन लाल के घर, रक्कड़ कॉलोनी में विजय के घर, कुठार खुर्द के वार्ड 5 में सुरिंद्र कुमार के घर, संतोषगढ़ के वार्ड 8 में सुनीता के घर, कोटला कलां अप्पर के वार्ड 4 में नरिंद्र स्वरूप व जवाहर लाल के घर, कुरियाला के वार्ड 5 में अनीता देवी के घर, अजोली के वार्ड 1 में नवदीप ठाकुर के घर, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 9 में विक्रांत के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि हरोली के वार्ड 2 में सुभाष चंद के घर, घालूवाल के वार्ड 1 में उमेश पुरी के घर, सलोह के वार्ड 5 में सुदर्शन सिंह व शमशेर सिंह के घर, पंजावर के वार्ड 7 में आयूष पूनर, पुबोवाल के वार्ड 3 में मदन लाल व मनोहर लाल के घर, हीरां के वार्ड 5 में कुलविंद्र सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोअर अरनियाला के वार्ड 2 में मोहिंद्र कौर के घर व बहडाला के वार्ड 3 में जोगिंद्र पाल के घर को जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।