बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
प्रदेश सरकार ने हर घर तक पहुंचाई गैस : नरेंद्र ठाकुर
हमीरपुर। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने हर परिवार को गैस कनैक्शन प्रदान करके महिलाओं को बहुत बड़ी राहत दी है। वीरवार को यहां बचत भवन में गैस कनैक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत देश भर की 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए हैं। इस योजना से छूटी हिमाचल की अन्य सभी महिलाओं को प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनैक्शन प्रदान करके बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सभी परिवारों को गैस उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल भारत का पहला राज्य बन चुका है।
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अब प्रदेश सरकार ने नए परिवारों को भी गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 3 वर्षों के दौरान इसी योजना के माध्यम से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की 3604 महिलाओं को गैस कनैक्शन दिए गए हैं। हमीरपुर विस क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 3 वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया है तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों का बजट उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से कोरोना के प्रति विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान देश को सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान करके पूरे विश्व में एक मिसाल कायम की है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पंचायतवार अलग-अलग बैच में कुल 339 महिलाओं को गैस कनैक्शन वितरित किए। इससे पहले जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम राही ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजकुमारी, नगर परिषद के पार्षद और विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।