पर्यावरण जागरूकता के लिए अभिनव पहल, देखिये वीडियो
हमीरपुर। जहां पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्रदूषण को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं भारत में कई राज्यों में लोग पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति पर बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं।
ऐसा ही एक उदाहरण हिमाचल में भी देखने को मिला। जहां हमीरपुर के रहने वाले हवलदार (रि.) ओपी शर्मा ने हमें ऐसी शख्सियत से रूबरू करवाया। जो केरल से सिर्फ एक साइकिल पर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रचार करने के लिए देश के हर राज्य में घूम रहे हैं। इन्होंने अपना नाम अरुण शिवराजन बताया। इनका मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है, और इनका मानना है कि ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग किया जाए ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। वहीं ओपी शर्मा ने बताया कि आज जनता पर्यावरण भूलती नजर आ रही है जबकि यह ही जीवन को सार्थक बनाता है। हम सब को ऐसे इंसान से सीख लेने की जरूरत है, जो जो सिर्फ अकेले अपने दम पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिर्फ एक साइकिल पर देश के हर राज्य में जागरूकता फैला रहे हैं। ओपी शर्मा ने बताया कि अगर पर्यावरण स्वच्छ होगा, तभी हम लोग सुख की सांस ले पाएंगे।