ऊना में ग्राम सभा की विशेष बैठकें 8 से 11 मार्च को, देखिए शेड्यूल
ऊना । जिला की 21 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण (सोशल आडिट) रिपोर्ट पर चर्चा के लिए 8 से 11 मार्च के दौरान ग्राम सभा की विशेष बैठकें आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड अंब के अंतर्गत ग्राम पंचायतों धुसाड़ा, लोहारा अप्पर व छपरोह में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन 8 मार्च, धर्मशाला महंता शिवपुर व ज्वाल में 9 मार्च जबकि डूहल बंगवाला में 10 मार्च को ग्राम सभा की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि बंगाणा विकास खंड के तहत छपरोह कलां में 8 मार्च को और बुधवार में 9 मार्च को जबकि हरोली विकास खंड के तहत भदसाली हार में 8 मार्च, बढे़ड़ा में 9 मार्च, चंदपुर में 10 मार्च और सलोह में 11 मार्च को तथा ऊना विकास खंड के अंतर्गत खानपुर, बनगढ़ व बडैहर में 8 मार्च को, टब्बा, नंगड़ां व भटोली में 9 मार्च को तथा मैहतपुर व कोटला कलां अप्पर में 10 मार्च को ग्राम सभा की बैठक आयोजित होगी।