कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
10वीं पास के लिए रोजगार, 5 तथा 6 मार्च को होंगे साक्षात्कार
कुल्लू । जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सेवाएं भारत प्राइवेट लिमिटेड सरहिंद फतेहगढ़ साहिब पंजाब ने सिक्योरिटी गार्ड के पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती हेतु 120 खाली पदों को अधिसूचित किया है । इन खाली पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार 5 मार्च 2021 को प्रातः 10:00 जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय तथा 6 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 उप रोजगार कार्यालय बंजार में लिए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शारीरिक मापदंड के अनुसार भर्ती हेतु उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 6 इंच तथा वजन 56 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए । उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार के लिए बद्दी तथा ऊना कार्य स्थल के रूप में रहेंगे। उम्मीदवार को 12500 प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाएंगे । इसके अतिरिक्त उन्हें इपीएफ, ईएसआई , ग्रेच्युटी , पेंशन तथा इंश्योरेंस के अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।