शहीद सौरभ कालिया की यादगार को और आकर्षक बनाएंगे : पठानिया
पालमपुर। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सभी लोगों विशेषकर युवाओं से भारतीय सेना के वीर सैनिकों के जीवन से अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता की सीख लेने का आहवान किया है। राकेश पठानिया ने कहा कि भारत के वीर सैनिक एक लक्ष्य लेकर कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम क्षेत्रों में अपने प्राणों व परिवार की परवाह किये बिना देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। हम सभी को उनकी बहादुरी से जीवन के लिए सबक लेना चाहिए।
राकेश पठानिया आज वीरवार को पालमपुर के समीप सौरभ वन विहार में 70 लाख रुपये की लागत से वोटिंग लेक, एक्यूरियम, चिल्ड्रन पार्क, कारगिल वॉर स्थल, कैफेटरिया, पार्किंग इत्यादि के पुननिर्माण उपरांत शुभारंभ करने के बाद बोल रहे थे।
इस अवसर पर वन मंत्री ने शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सौरभ वन विहार का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि पूर्व में भारी वर्षा के कारण न्यूगल नदी में बहुत अधिक मात्रा में पानी आने से नदी ने अपना बहाव बदल लिया था जिसके कारण सौरभ वन विहार को बहुत अधिक नुकसान हुआ था।
वन मंत्री ने कहा कि सौरभ वन विहार पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के साथ अमर शहीद कै0 सौरभ कालिया की स्मृतियां जुडे़ होने के कारण लाखों लोगों का भावनात्मक रिश्ता इस स्थल से है। उन्होंने कहा कि पालमपुर आकर्षक पर्यटक स्थल होने के कारण लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष पर्यटक यहां आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की स्मृति में बनें इस स्मारक वाटिका को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाया जायेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।