बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर जिले में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए शेड्यूल तय, देखिये सूची
बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना सितम्बर 2018 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में लगभग 1650 बीमारियों के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, जो कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध अस्पताल में करवाया जा सकता है। जिला बिलासपुर में लगभग 15000 परिवारों के गोल्डन कार्ड बनने अभी बाकी है। पात्र लोगों की सूची उनके संबधित खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और नजदीकी आशा कार्यकर्ता को उपलब्ध करा दी गई है। लोक मित्र केन्द्रो के पास भी इन छूटे हुए पात्र लोगो कि सूची उपलब्ध है। इन बचे हुए परिवारों के कार्ड बनवाने हेतु जिला बिलासपुर में विभिन्न शिविरों के आयोजन आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि 18 मार्च को पंचायत घर बरमाणा, स्वास्थ्य उप केंद्र बामटा और बंदला, पंचायत घर मैहरी काथला, कुठेड़ा और स्वास्थ्य उप केंद्र लद्दा, अमरपुर, जेजवीं, जांगला और पंचायत घर रोडजामन, 19 मार्च को पंचायत घर छकोह, माकड़ी मारकंड, कुड्डी, पटेहड़ा, स्वास्थ्य उप केंद्र कोट और मरहाना, पंचायत घर बड़ोल, डमली, दाड़ीभाड़ी और सलोआ, 20 मार्च को पंचायत घर स्योहला, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कंदरौर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोटला, पंचायत घर बहना जट्टां, पंचायत घर झंडुत्ता और पंचायत घर बहना ब्राह्मणा, पंचायत घर सेऊ, लोहारवीं, पट्टा और पंचायत घर लैहरी, 21 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र निचली भटेड, पंचायत घर रानीकोटला, पंचायत घर डुड़ियां, पंचायत घर कोसरियां, स्वास्थ्य उपकेंद्र तडौन पंचायत घर बम और पंचायत घर तरसुह, 22 मार्च को पंचायत घर बल्ह बलवाना, स्वास्थ्य उप केंद्र देवली, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दयोथ, पंचायत घर बलसीना, पंचायत घर बलघाड, पंचायत घर रोहल, पंचायत कर रोहिन, उप स्वास्थ्य केंद्र ननावां, पंचायत घर कुह मझवाड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट, 23 मार्च को पंचायत घर धौन-कोठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाईं, घर पंचायत पपलाह, पंचायत घर डाहड़ और पंचायत घर गंन्ढीर, स्वास्थ्य उप केंद्र सलाओं, पंचायत घर तल्याणा, स्वास्थ्य उप केंद्र तलवाड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैहल तथा 24 मार्च को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सदर, लोक मित्र केंद्र (नजदीक एसबीआई शाखा बिलासपुर) और स्वास्थ्य उपकेंद्र चांदपुर, पंचायत घर बकरोआ, बड़गांव गल्लू, पंचायत घर का कपाहड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लैहरी सरेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग और घुमारवीं रेन बसेरा और पंचायत घर स्वाहन में कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने इस संदर्भ में सभी पात्र लोगों से अनुरोध है कि महत्वकांक्षी योजना के तहत निर्धारित शिविरों में जाकर अपने परिवारों का कार्ड बनवाएं जो कि 31 मार्च तक ही बनेंगे। उन्होंने बताया कि जो परिवार इस योजना के लिए पात्र नहीं है वह अपना हिमकेयर का कार्ड बनवाएं जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ये कार्ड सभी लोक मित्र केंद्रों पर रोजाना बनाये जाते है। उन्होंने कहा कि अगर कोई लोक मित्र केंद्र इस योजना के तहत कार्ड बनाने से आनाकानी करेगा तो उसका लोक मित्र केंद्र बंद करवा दिया जायेगा।
उन्होंने सभी छूटे हुए परिवारों से आग्रह है कि इन निर्धारित शिविरों में अपने परिवारों के कार्ड निर्धारित दिनांक और स्थान पर बनवा ले। कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पुराना RSBY कार्ड 2014 का बना हुआ /SECC के तहत PM Letter/ हाल ही में आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई ID नंबर) प्रत्येक कार्ड के लिए निर्धारित फीस 30 रूपए है।