सरवीन चौधरी ने शिमला में किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
शिमला । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर पीटरहाॅफ में आयोजित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों व खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति उनको जागरूक करना है ताकि महिलाओं को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी किया, जिसमें सुई-धागा, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, सैक रेस, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल है। प्रदर्शनियों में महिला एवं बाल विकास निदेशालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कृषि, पर्यटन, प्रदेश की विभिन्न स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद, सूचना एवं प्रोद्योगिकी, राज्य सहकारी बैंक, मिल्कफेड एवं समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संजय गुप्ता, महिला एवं बाल विकास निदेशक कृतिका कुल्हारी एवं विभागीय उच्च अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।