सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सोलन में राजीव बिंदल ने किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, देखिये वीडियो
सोलन। पूर्व मंत्री राजीव बिंदल ने सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर चार के ब्रूरी में पार्टी प्रत्याशी के दफ्तर का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी के लिए मतदान करने की अपील की। बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के हित में बेहतर काम कर रही है। केंद्र सरकार जहां योजनाओं के लिए बजट की कमी नहीं आने दे रही है वहीं प्रदेश सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। उन्होंने कहा कि सोलन के नगर निगम बनने से यहां विकास की रफ्तार तेज होगी। इस मौके पर महिला मोर्चा की शुकुंचता शर्मा, कुमारी शीला, रीना ब्यास, रूपा शर्मा, युवा मोर्चा के रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।