बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

राजिन्द्र गर्ग ने कपाहड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण

बिलासपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कपाहड़ा के 81 लाख रुपए से निर्मित भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।



उन्होंने कहा कि समाज के अत्यंत गरीब व्यक्ति को भी लक्षित कर विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उसे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाया जा रहा है। घर द्वार पर आज मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनमंच योजना से भी लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर पूरे प्रदेश में कोविड-19 की वैक्सीनेशन कार्य में द्वितीय स्थान पर है, जो कि एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि 92 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर तथा 89 प्रतिशत अग्रणी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 की वैक्सीनेशन की गई है। उन्होंने बताया कि सहारा योजना के तहत 912 लोगों को लाभान्वित किया गया और 1 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 लाख 56 हजार गोल्डन कार्ड जिला में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आशा वर्करों का मानदेय 700 रुपए बढ़ाया गया है।



उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शगुन योजना में 31 हजार रुपए की धनराशि देने के प्रावधान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जिला में युवाओं को रोजगार देने के लिए 25 हजार के करीब विभिन्न श्रेणियों के पदों को भी भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सीमित संसाधन होने के बावजूद भी विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मांगों को भी सुना और उन्हें जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे संपर्क मार्गों को तेज गति प्रदान करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर घुमारवीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच ने कार्यक्रम के दौरान विभागीय गतिविधियों की भी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन रमेश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, उपप्रधान रमेश व खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी  अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button