देश-दुनिया

देश के इन राज्यों को कोरोना ने फिर से लिया अपनी चपेट में, आज 118 लोगों की मौत 

नई दिल्ली। पांच राज्‍यों महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों में बढ़ोतरी के रुझान लगातार मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 78.41 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं।पिछले 24 घंटों में 26,291 नये मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में 16,620 (दैनिक नये मामलों का 63.21 प्रतिशत) दैनिक नये मामले दर्ज किए गए हैं, जो दैनिक नये मामलों में अधिकतम है। इसके बाद 1,792 और 1,492 नये मामलों के साथ क्रमश: केरल और पंजाब का स्‍थान है।

इन राज्यों में हो रही कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी

आठ राज्‍यों में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ये राज्‍य हैं- महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्‍यप्रदेश, दिल्‍ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा। पिछले एक महीने में केरल में निरंतर नये मामलों में गिरावट आई हैं।

देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले आज 2,19,262 तक पहुंच गए

भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले आज 2,19,262 तक पहुंच गए हैं, जो अब तक के कुल संक्रमित मामलों का 1.93 प्रतिशत है। तीन राज्‍यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में भारत के कुल संक्रमित मामलों का 77 प्रतिशत हिस्‍सा हैं। केवल महाराष्‍ट्र में देश के कुल संक्रमित मामलों के 58 प्रतिशत से अधिक मामले पाये गये हैं। भारत में कुल मिलाकर 1,10,07,352 कोविड संक्रमित मरीज आज तक ठीक हुए हैं। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर संक्रमण से मुक्‍त होने की दर 96.68 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 17,455 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। 6 राज्‍यों में 84.10 प्रतिशत ऐसे मामले पाए गए हैं।महाराष्‍ट्र में एक दिन में अधिकतम 8,861 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में कोविड से 118 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में कोविड से 118 लोगों की मौत हुई है। मौत के नए मामले 82.20 प्रतिशत छह राज्यों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 50 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद पिछले 24 घंटों में पंजाब और केरल का स्‍थान है, जहां क्रमश: 20 और 15 मरीजों की मौत हुई है।

 इन राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई

पिछले 24 घंटों में 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है। इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में असम, चंडीगढ़, जम्‍मू-कश्‍मीर (केन्‍द्रशासित प्रदेश), झारखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, लद्दाख (केन्‍द्रशासित प्रदेश), मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा,अंडमान और निकोबार द्वीपसमूहऔर अरूणाचल प्रदेशशामिल हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button