बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर में 31 मार्च तक इन क्षेत्रों में बनेंगे प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड

बिलासपुर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सितम्बर 2018 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।


बिलासपुर में लगभग 14 हजार परिवारों के गोल्डन कार्ड बनने अभी बाकी

उन्होंने बताया कि इस योजना में लगभग 1650 बीमारियों के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, जो कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध अस्पताल में करवाया जा सकता है। जिला बिलासपुर में लगभग 14 हजार परिवारों के गोल्डन कार्ड बनने अभी बाकी है। पात्र लोगों की सूची उनके संबधित खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और नजदीकी आशा कार्यकर्ता को उपलब्ध करा दी गई है। लोक मित्र केन्द्रो के पास भी इन छूटे हुए पात्र लोगो कि सूची उपलब्ध है। इन बचे हुए परिवारों के कार्ड बनवाने हेतु जिला बिलासपुर में विभिन्न शिविरों के आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि 25 मार्च को पंचायत घर नम्होल, बल्ह बलवान, पंचायत घर बड़गांव, बैरी मियां, पंचायत घर भुलस्वाई और पंचायत घर कुटेहला, 26 मार्च को स्वास्थ्य उप केंद्र बामटा, स्वास्थ्य उप केंद्र बैरी रजादियां, पंचायत घर बरठीं, छत, फटोह, डंगार और पंचायत घर पंचायत घर तनबोल, 27 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र कुड्डी, पंचायत घर मैहथी, गालियां, फटोह, मलांगन, स्वास्थ्य उपकेंद्र त्युन खास और पंचायत घर माकड़ी, 28 मार्च को स्वास्थ्य उपकेंद्र निचली भटेड, पंचायत घर घरान, हीरापुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र ननावां, 30 मार्च को पंचायत घर राजपुरा, रानी कोटला, गंढीर, मलरौन, निहान, पटेर और दबट तथा 31 मार्च को पंचायत घर सुईं सुराहड, छकोह, नखलेहडा, पपलाह, समोह और पंचायत घर सलोआ में कार्ड बनाए जाएंगे।


31 मार्च तक ही बनेंगे प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड

उन्होंने सभी पात्र लोगों से अनुरोध है कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत उल्लेखित शिविरों में जाकर अपने परिवारों का कार्ड बनवाएं जो कि 31 मार्च तक ही बनेंगे।उन्होंने सभी छूटे हुए परिवारों से आग्रह है कि इन निर्धारित शिविरों में अपने परिवारों के कार्ड निर्धारित स्थान पर बनवाएं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पुराना आरएसबीवाए कार्ड 2014 का बना हुआ/SECC के तहत PM Letter/ हाल ही में आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई आईडी नंबर, प्रत्येक कार्ड के लिए निर्धारित फीस 30 रूपए है और जो लोग इस योजना में कबर नहीं हैं वो अपना कार्ड हिमकेयर योजना में बना सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button