सोलन व धर्मपुर विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में निर्वाचन के लिए मतदान केन्द निर्धारित
सोलन। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने सोलन विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित कर दिए हैं। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस अधिसूचना के अनुसार सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पड़ग के वार्ड नम्बर-2 डढोग के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दधोग को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत देवठी के वार्ड नम्बर-5 मथान के लिए मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र चवाल होगा। ग्राम पंचायत जौणाजी के वार्ड नम्बर-7 मनूह के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कनाह बजनाल तथा ग्राम पंचायत कोठों के वार्ड नम्बर-5 कोठों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोठों को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है।
धर्मपुर विकास खण्ड
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने धर्मपुर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित कर दिए हैं। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस अधिसूचना के अनुसार धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मंधाला के वार्ड नम्बर-1 सैन्सीवाला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुल्हाड़ीवाला को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत कालुझण्डा के वार्ड नम्बर-3 कोटी-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुडावाला तथा ग्राम पंचायत गोयला के वार्ड नम्बर-1 बड्डू के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला छमकड़ी को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है