हल्के से लक्षण भी हों तो तुरंत करवाएं जांच: डाॅ. डोगरा

कुल्लू। कोरोना को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। व्यक्ति को यदि आंशिक से लक्षण महसूस होते हों तो तुरंत से अस्पताल में जांच करवाए। समय पर बीमारी का पता लगने से इलाज जल्द हो जाता है और आसान भी। विलंब करने पर कोरोना ही नहीं, कोई भी बीमारी हो, गंभीर रूप धारण कर लेती है और व्यक्ति के जीवन को खतरा पैदा हो जाता है।यह बात क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. विकास डोगरा ने चिकित्सकों के परस्पर संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि लोग समय पर जांच नहीं करवाते और अपने आस-पास अथवा सम्पर्क में आने वाले अनेक लोगों को संक्रमित कर देते हैं। कोरोना की चेन तभी टूट सकती है जब वे सभी लोग तुरंत से जांच करवाएं जिन्हें खांसी, तेज बुखार, श्वास लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखते हों। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना जांच करवाने से हिचकिचा रहे हैं अथवा कहीं न कहीं डर रहे हैं। लेकिन ऐसा विल्कुल भी नहीं है कि हर व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव निकले। व्यक्ति को कोई और भी बीमारी हो सकती है और इसका उपचार समय पर किया जा सकता है।डाॅ. विकास डोगरा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब कोविड-19 के गंभीर मरीजों की अच्छे से देखभाल की जाएगी। इसके लिए अस्पताल की की तीन मंजिलों में 100 बिस्तरों की सुविधा केवल कोविड रोगियों के लिए की गई हैं। इनमें सभी प्रकार की सुविधाएं जुटाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के लिए अच्छे खाने की व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था, महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की सुविधा, प्रत्येक विस्तर के पास आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मरीजों के तीमारदार भी उनसे बातचीत कर सकेंगे। डाॅ. लगातार मरीजों के सम्पर्क में रहेंगे।डाॅ. डोगरा ने कहा कि जिला कोविड केयर अस्पताल कुल्लू में जिला के अलावा लाहौल, पांगी व मण्डी जिला के साथ लगते भागों के रोगी भी आएंगे। यहां से रोगियों को अब बाहर रैफर नहीं किया जाएगा। केवल आपात स्थिति में ही बाहरी अस्पतालों को रैफर किया जाएगा।उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना जांच के लिए आगे आएं। इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और अपने परिजनों व सम्पर्क में आने वालों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।