शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : बस चालक की मौत

शिमला। ठियोग के माहोग मेंं गुरुवार को दर्दनाक हादसा पेश आया। इसमें बस चालक की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने वाली बस हिमाचल पथ परिवहन निगम की थी।
जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी बस ठियोग से रजान माहोग पटीनल सड़क मार्ग पर गोधरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय एचआरटीसी बस में सिर्फ चालक ही मौजूद था। बस ठियोग से पटीनल पहुंची तो सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को लेकर वापस ले जा रहा था और इस दौरान बस दुर्घटनागस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान निवासी गांव सिरू माहोग के तौर पर हुई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।