हिमाचल में कोरोना वैक्सीन का बन गया प्लान, पहले इन जिलों का चयन
शिमला। हिमाचल में सरकार ने कोरोना वैक्सीन की तैयारी तेज कर दी है। फैसला लिया गया है कि प्रदेश में कोरोना का टीका तीन चरणों में लगाया जाएगा।
पहले चरण में तीन जिलों शिमला, बिलासपुर और सोलन को शामिल किया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल का कहना है कि जिला स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने के बाद मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिलों में जाकर अपनी टीम को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे कोरोना के टीकाकरण को सफल बनाया जा सके, हिमाचल में पहले बैच में 25 स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। इसके बाद होने वाले दूसरे चरण में ये वैक्सीन सफाई कर्मचारियों और पुलिस जवानों को लगाई जाएगी। तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी।