बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

घुमारवीं नगर परिषद के लिए भाजपा ने उतारे उम्मीदवार

घुमारवीं। नगर परिषद घुमारवीं का चुनाव दिन प्रतिदिन रोचक बनता जा रहा है । जहां कांग्रेस द्वारा वार्ड नंबर सात से निवर्तमान पार्षद श्याम शर्मा के स्थान पर रामस्वरूप को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाने से नए समीकरण बने हैं
उधर शनिवार को भाजपा मंडल द्वारा सभी सात वार्डों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि वार्ड नंबर दो से नगर परिषद निवर्तमान अध्यक्ष राकेश चोपड़ा को पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनावी समर में उतारा गया है। हालांकि वार्ड नंबर 3 अंबेडकर वार्ड से पार्टी की सूची जारी होने से पहले उनकी पुत्री निशा चोपड़ा द्वारा वीरवार को नामांकन किया गया था परंतु आज शनिवार को मंडल अध्यक्ष घुमारवीं द्वारा जारी सूची में उनके स्थान पर निधि शर्मा को पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वार्ड नंबर 3 से उतारा गया है। निधि शर्मा द्वारा आज बाकायदा स्थानीय नेतृत्व व मंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन पत्र दायर किया गया। इस घटना क्रम के चलते भाजपा नेतृत्व व निवर्तमान अध्यक्ष राकेश चोपड़ा के बीच जारी शीत युद्ध और बढ़ गया है। गौरतलब है कि राकेश चोपड़ा का नगर परिषद क्षेत्र में व्यापक जनाधार है। तथा विगत चुनाव में उन्होंने वार्ड नंबर दो से ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ना केवल जीत हासिल की थी। बल्कि अंतिम वर्ष में कांग्रेस से नाराज चल रही निवर्तमान उपाध्यक्ष रीता सहगल के सहयोग से अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफलता हासिल की थी। ताजा घटनाक्रम से नगर परिषद घुमारवीं के चुनाव में रोचकता बढ़ गई है तथा आने वाले कुछ दिनों में नए राजनीतिक समीकरण उभर कर सामने आ सकते हैं वार्ड नंबर 3 अंबेडकर वार्ड से पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा गीता महाजन कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दायर करना तय माना जा रहा है नगर परिषद अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित होने के चलते वार्ड नंबर 3 पर सभी की निगाहें रहेंगी।
ये हैं भाजपा के प्रत्याशी
मंडल अध्यक्ष घुमारवीं सुरेश ठाकुर द्वारा जारी सूची में वार्ड नंबर 1 से उर्मिला देवी वार्ड नंबर 2 से राकेश चोपड़ा वार्ड नंबर 3 से निधि शर्मा वार्ड नंबर 4 से कंचना देवी वार्ड नंबर 5 से अश्वनी रतवान वार्ड नंबर 6 से गगन मेहता वार्ड नंबर 7 से अमित कुमार को पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुना गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button