देश-दुनिया
ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पाज़िटिव, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। सीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने खुद को डॉक्टर की निगरानी मे आइसोलेट कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और जांच कराने की अपील की है।उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।