कोरोना विस्फोट: एक दिन में 212 लोगों की मौत, 46,951 नए मरीज़
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्यप्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल मामलों में से इन राज्यों का योगदान 80.5 प्रतिशत है।
पिछले चौबीस घंटों में सामने आए 46,951 मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,951 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 84.49 प्रतिशत मामले छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में हैं।महाराष्ट्र में दैनिक आधार पर सबसे अधिक 30,535 (65.03 प्रतिशत) नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,644 और केरल में 1,875 नये मामले सामने आए हैं।
आज भारत के कुल कोरोना सक्रिय मामले (केस लोड) 3,34,646 हो गये है और यह कुल पॉजिटिव मामलों का 2.87 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 25,559 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट (7 दिनों का औसत) इस समय 3.70 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 21,180 मरीज़
भारत में आज कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1,11,51,468 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर इस समय 95.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 21,180 मरीज ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 212 लोगों की ली जान
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 212 लोगों की मौत हुई है।कोरोना से होने वाली मौत के नये मामलों में छह राज्यों का योगदान 85.85 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक लोगों (99) की मौत हुई है। इसके बाद पंजाब में 44 और केरल में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।