सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

नालागढ़ पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

खबर को सुनें

सोलन।उपायुक्त सोलन केसी चमन ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 78 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 28 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत जिला सोलन की सभी पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है।पंचायत समिति नालागढ़ में वार्ड संख्या-1 घोलोंवाल अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा वार्ड संख्या-2 बघेरी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-3 मस्तानपुर, वार्ड संख्या-4 जोघों तथा वार्ड संख्या-5 कुण्डलू अनारक्षित है। वार्ड संख्या-6 जुखाड़ी अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा वार्ड संख्या-7 नंड महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-8 रतवाड़ी अनारक्षित है। वार्ड संख्या-9 धरमाणा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-10 मलौण, वार्ड संख्या-11 सौर, वार्ड संख्या-12 लग, वार्ड संख्या-13 दिग्गल तथा वार्ड संख्या-14 चमदार अनारक्षित है। वार्ड संख्या-15 रामशहर तथा वार्ड संख्या-16 बवासनी महिला के लिए आरक्षित है जबकि वार्ड संख्या-17 सौड़ी अनारक्षित है। वार्ड संख्या-18 लोधीमाजरा तथा वार्ड संख्या-19 ढेलां अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-20 गुल्लरवाला अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-21 भटोलीकलां, वार्ड संख्या-22 हरिपुर संढोली तथा वार्ड संख्या-23 मलपुर महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-24 किशनपुरा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए तथा वार्ड संख्या-25 मानपुरा एवं वार्ड संख्या-26 खेड़ा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-27 किरपालपुर अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, वार्ड संख्या-28 मंझोली महिला के लिए तथा वार्ड संख्या-29 राजपुरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-30 रडियाली अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड संख्या-31 भाटियां महिला के लिए तथा वार्ड संख्या-32 ढांगनिहली अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-33 माजरा तथा वार्ड संख्या-34 गोलजमाला महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-35 दभोटा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जबकि वार्ड संख्या-36 भोगपुर अनारक्षित है। वार्ड संख्या-37 नवाग्राम तथा वार्ड संख्या-38 बगलैहड़ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वार्ड संख्या-39 कश्मीरपुर अनुसूचित जाति के लिए तथा वार्ड संख्या-40 बरूणा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button