बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
घुमारवीं के पट्टा में पैराफिट से टकराई मोटरसाइकिल, युवक की मौत
घुमारवीं। घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत पट्टा गांव के पास एक मोटरसाइकिल पैराफिट से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल हमीरपुर की तरफ से आ रही थी व घुमारवीं की ओर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया।व पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।