हमीरपुर की इन 12 पंचायतों के कई क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की 12 पंचायतों के कई मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर 5 गांव चुनहाल, ग्राम पंचायत रोपा के वार्ड नंबर 3 गांव धवन, ग्राम पंचायत पटनौण के वार्ड नंबर 4 गांव धार, ग्राम पंचायत समीरपुर के वार्ड नंबर 4 गांव संगरोह, ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के वार्ड नंबर 4 गांव टिक्कर उपरला, ग्राम पंचायत धलोट के वार्ड नंबर 7 गांव साई उग्याला और ग्राम पंचायत बगवाड़ा के वार्ड नंबर 2 गांव बगवाड़ा में एक-एक मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इनके अलावा ग्राम पंचायत बोहनी के वार्ड नंबर 4 गांव बोहनी और ग्राम पंचायत बलोह के वार्ड नंबर 1 गांव भरनोट के दो-दो मकान तथा ग्राम पंचायत बारीं के वार्ड नंबर 4 गांव बसंतपुर में 3 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। ग्राम पंचायत सिकांदर के वार्ड नंबर 1 गांव सिकांदर में एक मकान और इसी पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव कोहलवीं में 2 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बराड़ा के वार्ड नंबर 2 गांव बराड़ा में भी कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।