शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

बड़ी खबर: सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर नहीं होंगे सामुहिक कार्यक्रम

मंडी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत मंडी जिला में भी कोरोना के बचाव हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं । उन्होंने बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल व अन्य स्थलों पर कोई भी सार्वजनिक व सामुहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे ।
जिसके चलते होली के त्यौहार पर भी सार्वजनिक व सामुहिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने प्रियजनों के साथ घर पर ही होली का त्यौहार मनाएं । उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक व सामुहिक स्थानों पर संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी व सरकार द्वारा जारी अन्य सभी कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button