बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
इस कार्ड से मिलता है पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, आपने बनवाया क्या?

बिलासपुर। एक छोटा सा कार्ड पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिला सकता है। क्या आप जानते हैं ये कैसे बनेगा। आइये जानते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना भारत मे लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का जिला में काफी लोगों ने लाभ प्राप्त किया है, लेकिन अभी तक सभी पात्र व्यक्तियों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड नहीं बनवाए हैं। उन्होंने पात्र लोगों से जुड़ने का आहवान किया कि योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनाना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त है। इस सुविधा का लाभ परिवार के एक सदस्य या सभी सदस्य को मिलेगा और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शामिल होने के पात्र हैं तथा इसके लिए कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गई है। इस योजना में लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं जिसमें डे-केयर सर्जरीज भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल सरकार द्वारा पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त है। इस सुविधा का लाभ परिवार के एक सदस्य या सभी सदस्य को मिलेगा और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शामिल होने के पात्र हैं तथा इसके लिए कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गई है। इस योजना में लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं जिसमें डे-केयर सर्जरीज भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल सरकार द्वारा पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर मिलेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।