हिमाचल

ऊना जिले में यहां 10 करोड़ से बनेगा बटरफ्लाई पार्क, वीरेंद्र कंवर ने की घोषणा

ऊना । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ रूपये की लागत से बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह बात उन्होंने आज ग्राम पंचायत हरोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बटरफ्लाई पार्क कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है तथा सरकार कुटलैहड़ में ईको टूरिज़्म प्रौजेक्ट भी शुरू करने पर विचार कर रही है।
निर्विरोध चुनाव करने वाली पंचायतों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में मतदाताओं को अच्छे व ईमानदार उम्मीदवारों का चुनाव करना चाहिए, जो अपनी पंचायत के विकास के लिए दूरदृष्टि रखता हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि पंचायत चुनावों की राजनीति घर-घर तक ना पहुंचे। इसलिए सर्वसम्मति से निर्विरोध अपने प्रतिनिधि चुनने वाली पंचायतों को दस लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने घोषणा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वसम्मति से चुनाव करने वाली पंचायतों को वे अपनी ओर दस लाख रूपये की अतिरिक्त धन राशि प्रदान करेंगे। इस प्रकार से इन पंचायतों को 20 लाख रुपए की धनराशि मिले
बंगाणा को मिला होमगार्ड व अग्रिशमन केंद्र, डीहर व हरोट को स्वास्थ्य उपकेंद्र
ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटैलहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंगाणा में अग्रिशमन केंद्र तथा होमगार्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत डीहर व हरोट में भी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा बंगाणा अग्रिशमन केंद्र को जल्द ही अपना भवन बनाकर दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरोट के उप प्रधान तिलक राज, ग्राम पंचायत डीहर के प्रधान बलदेव, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, मदन राणा, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, मिल्क फैड के निदेशक राजेंद्र मलांगड़, सुरेंद्र हटली, सुरेश धीमान, होमगार्ड कमांडेंट कुलदीप चंद राणा, फायर ऑफिर नीतिन धीमान, बीडियो बंगाणा यशपाल सिंह परमार, तहसीलदार राहुल शर्मा, एक्सिन पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, एसडीओ बिजली विभाग राहुल पुरी, सीएमओ डॉ रमण कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button