बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की सूची जारी
हमीरपुर। जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के खाली पदों पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार कुल 14 मतदान केंद्रों में से एक मतदान केंद्र संवेदनशील और एक मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।