बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
घुमारवीं में दर्दनाक हादसा, महिला की जान गई
घुमारवीं। घुमारवीं के निहारी के पास सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार महिला जेसीबी की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार, घुमारवीं थाना के तहत आने वाले निहारी कस्बे के समीप निहारी -बरठीं सड़क पर सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे में मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बड़ोग गांव की 43 वर्षीय रेखा देवी अपने पड़ोसी युवक की बाईक पर अपनी वहन के घर डून जा रही थी। इसी दौरान निहारी के समीप जेसीबी से पास लेते वक्त महिला वाईक से गिर गई और महिला का सर जेसीबी से टकरा गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिला बीती शाम को अपने मायके भटेड में आई थी। वहां से गांव के एक युवक जो रिश्ते में भांजा लगता है उसकी बाइक पर अपनी बहन के घर डून जा रही थी। इसी दौरान निहारी के समीप बाईक से रेखा देवी गिर गई व मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतका के चार बेटियां व दो बेटे हैं।