बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर : नादौन के कई क्षेत्रों मेें 5 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

हमीरपुर । विद्युत उपमंडल नादौन में 33/11 केवी सब स्टेशन गगाल के उपकरणों की टैस्टिंग के चलते 5 जनवरी को भड़ोली, नादौन, मझीण, सिल्ह, कोहला, सेरा, कलूर, मझियार, गौना करौर, गगाल, बटराण, भरमोटी, बड़ा, जलाड़ी, टिल्लू, अमतर, भूंपल, मानपुल और इसके आस-पास के गांवों में सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-232266 पर संपर्क किया जा सकता है।