नगर परिषद कुल्लू व भुंतर में मतदान के लिए यहां-यहां बनाए गए मतदान केन्द्र
कुल्लू। नगर परिषद कुल्लू तथा भुंतर के रिटर्निंग अधिकारी अमित गुलेरिया ने नगर परिषद कुल्लू तथा नगर पंचायत भुंतर के आगामी 10 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी कर दी है।
कुल्लू में बनाए गए मतदान केन्द्र
अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद कुल्लू के वार्ड संख्या-एक रामशिला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला अखाड़ा बाजार को मतदान केंद्र बनाया गया है। वार्ड नम्बर 2 अखाड़ा बाजार के लिए कृषि खंड कार्यालय अखाड़ा बाजार, वार्ड 3 ब्यासा मोड़ के लिए नगर परिषद कुल्लू कार्यालय पोलिंग स्टेशन होगा। वार्ड संख्या 4 सुल्तानपुर का मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा सुल्तानपुर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुल्तानपुर होंगे। वार्ड संख्या पांच सरवरी का मतदान केंद्र नगर नियोजन के कार्यालय भवन में होगा। वार्ड संख्या 6 खोरी रोपा का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोरी रोपा के नए भवन में होगा। वार्ड संख्या 7 शीशा माटी का मतदान केंद्र जल शक्ति भवन में, वार्ड संख्या 8 ढालपुर के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर होगा। वार्ड संख्या 9 लोअर ढालपुर के लिए दो मतदान बूथ होंगे जिनमें राजकीय डिग्री काॅलेज का नया भवन तथा इसी काॅलेज का पुराना भवन होगा। वार्ड संख्या 10 का काहूधार का पोलिंग बूथ आईटीआई महिला भवन तथा जिला उद्योग केंद्र भवन में बनाया गया है। वार्ड संख्या 11 गांधीनगर के लिए भी दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांधीनगर और दूसरा बूथ भी इसी पाठशाला में बनाया गया है।
भुंतर में बनाए गए मतदान केन्द्र
इसी प्रकार, नगर पंचायत भुंतर के वार्ड संख्या-1 शमशी का मतदान केंद्र पार्वती वन मंडल शमशी, वार्ड संख्या 2 छोटी शमशी का मतदान केंद्र कानूनगो हट शमशी, वार्ड संख्या 3 छोटी शमशी-दो का मतदान केंद्र हि.प्र. विद्युत बोर्ड सीमित भुंतर कार्यालय, वार्ड संख्या 4 भुंतर अप्पर-बाईपास का मतदान केंद्र रेंज आॅफिसर वन विभाग भुंतर के कार्यालय में होगा। वार्ड संख्या पांच भुंतर मिडिल एरिया का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुंतर, वार्ड संख्या 6 भुंतर लोअर एरिया का मतदान केंद्र हि.प्र. लोक निर्माण विभाग भुंतर के कार्यालय में जबकि वार्ड संख्या 7 पारला भुंतर का मतदान केंद्र गढ़सा रोड पर भूईन पंचायत भवन में स्थापित किया गया है।