सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना में शहरी निकाय चुनावों के लिए कुल 197 नामांकन हुए स्वीकार
ऊना। शहरी स्थानीय निकायों के लिए आयोजित होने वाले चुनावों को लेकर जिला ऊना से कुल 197 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। मंगलवार की नामांकन पत्रों की जांच की गई और सभी सही पाए गए हैं। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नगर परिषद ऊना के लिए 45, मैहतपुर के लिए 43 व संतोषगढ़ के लिए 38 और नगर पंचायत टाहलीवाल के लिए 26, गगरेट के लिए 22 व दौलतपुर के लिए 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।