हिमाचल
ऊना में पीली लाइन के अंदर खड़ी होने वाली गाड़ियों के होंगे चालान
ऊना। ऊना के नए व पुराने बस अड्डे के समीप फुट ओवर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएं। यह निर्देश उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में डीसी ने नगर परिषद ऊना को स्थान चयन शीघ्र करने को कहा, ताकि इसके निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया जा सके।
बैठक में जिला ऊना में ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी चर्चा हुई। राघव शर्मा ने कहा कि ऊना शहर में सड़क के किनारे पीली लाइन के अंदर खड़ी रहने वाली गाड़ियों से जाम की स्थिति बनती है। इससे निपटने के लिए उन्होंने पुलिस विभाग को सख्ती करने, चालान काटने तथा गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि यह समस्या जिला ऊना में ट्रैफिक लाइट चौक, बचत भवन चौक, अंब चौक तथा गगरेट में रहती है।
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वर्ष 2019 में 7.75 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने सीट बैल्ट के 6976 चालान कर 6.32 लाख रुपए जुर्माना किया, बिना हेल्मेट चालाने पर 20,725 चालान तथा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर 146 चालान किए गए। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग ने सीट बैल्ट न पहनने पर 127 चालान किए तथा 1.27 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया।
डीसी ने टाहलीवाल में ट्रैफिक लाइट्स लगाने की संभावने तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब जिला ऊना में पुलिस विभाग ने 21 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में परिवहन विभाग को गाड़ियों की पासिंग व लाइसेंस के टैस्ट करने के लिए लगभग 1 हैक्टेयर भूमि चिन्हित करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में एएसपी विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, आरटीओ रमेश चंद कटोच, तहसीलदार विजय राय, जेई एमसी राजेंद्र सैणी, डॉ. सुखदीप सिंह तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।