कोरोना : कोई परेशानी है या मदद चाहिये तो 1077 पर करें कॉल
मंडी। कोरोना संक्रमण के चलते अगर आप होम आइसोलेशन में हैं और आपको कोई परेशानी है या मदद चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं । फिर चाहे आप डॉक्टरी सलाह या सहायता चाहते हों या कोई और परेशानी को लेकर बात करनी हो, चौबीसों घंटे चालू इस हैल्प लाईन नंबर पर कॉल की जा सकती है। प्रशासन ने कोरोना में हर समय मदद के प्रबंधों को और पुख्ता करते हुए जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 पर यह एक और सुविधा शुरू की है।
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि लोगों को कोरोना के चलते होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके । कोरोना संक्रमित खुद को अकेला न मानें। जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ है। प्रशासन हर समय, हर स्थिति में लोगों की मदद को तत्पर है। चौबीसों घंटे सहायता के लिए उपलब्ध है।
उपायुक्त ने कहा कि जो लोग कोरोना के चलते होम आइसोलेशन में हैं और किसी परेशानी में मदद चाहते हैं तो वे सीधे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 पर फोन करके मदद ले सकते हैं। और लोग भी कोरोना को लेकर किसी प्रकार की परेशानी में मदद के लिए किसी भी समय हेल्पलाइन नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं।