सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, कंवर ने दी मदद
ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त मकान मालिक रायपुर निवासी सुरेंद्र कुमार के परिवार से आज मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। कंवर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है और प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता देने का प्रयास किया जाएगा।
वीरेंद्र कंवर ने मौके पर ही पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की तथा उनके घर के निर्माण के लिए केस मुख्यमंत्री आवास योजना में डालने के निर्देश दिए। कंवर ने आश्वासन दिलाया कि प्रभावित परिवार के घर के पुनर्निमाण में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को मदद करेगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि सोमवार को आसमानी बिजली गिरने से सुरेंद्र कुमार का घर क्षतिग्रस्त हुआ तथा घर में रखा कुछ सामान भी जल गया था। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, नायब तहसीलदार धर्म पाल नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।